एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) और टिक टॉक यूजर आमिर सिद्दीकी (Amir Siddiqui) के फैन के बीच ट्विटर की दुनिया पर मीम्स का भूचाल सा आ गया है. ट्विटर पर YouTube vs TikTok और Carry Minati Vs Amir Siddiqui के मजेदार मीम्स और खिंचाई का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि टिक टॉक कम्युनिटी लंबे समय से क्रिंज कंटेंट से बहुत ज्यादा ही नफरत करता रहा है, लेकिन जब आमिर सिद्दीकी ने के यूटूबर्स को चुनौती देकर उनको उनकी जगह दिखाई तो कैरी मिनाटी को ये नागवार गुजारा. मिनाटी के टिकटॉकर्स को आड़े हाथ लेने वाला वीडियो जिसमें उन्होंने आमिर सिद्दीकी को निशाने पर लिया था, वह तेजी से वॉयरल हो गया।
Tiktokers after watching carry’s new video #carryminati
यदि आप इस टिक टॉक और यूट्यूबर्स के विवाद से अपरिचित हैं तो बता दें TikToker Amir Siddiqui ने YouTubers को निशाने पर लेते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें उसने दिखाया कि किस तरह यूट्यूबर्स उनके वीडियोज को कॉपी कर रहे हैं. आमिर ने टिक टॉक कम्युनिटी का बचाव करते हुए कहा कि उनके प्रति बेवजह नफरत फैलाई जा रही है. वहीं इस वीडियो का कैरी मिनाटी ने मजाक बनाया और यूट्यूब पर टिकटॉकर्स को लेकर मीम्स बना डाले थे.