
एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली । आईसीसी इस दौरान मंगलवार को टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कोहली ने कहा कि किसी टीम को झेलने से बड़ा ये है कि वहां आप दबाव को कैसे झेलते हैं
‘निजी तौर पर यह बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप होगा जिसका मैं हिस्सा बनूंगा क्योंकि टीमें बेहद मजबूत हैं और प्रारूप भी अलग है. अगर आप अफगानिस्तान की 2015 की टीम और अब की टीम को देखोगे तो वह पूरी तरह से बदली हुई टीम है. ‘ उन्होंने कहा, ‘कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. यह बात हमारे दिमाग में है. हमारा ध्यान अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर होगा. आपको हर मैच में अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यहां ग्रुप चरण जैसी स्थिति नहीं है.’
कोहली ने कहा, ‘प्रत्येक टीम से एक बार खेलना सभी टीमों के लिए बहुत अच्छा है. यह अलग तरह की चुनौती होगी और हर टीम को तेजी से सामंजस्य बिठाना होगा.’ससे पहले शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.
.