एलायंस टुडे ब्यूरो
कानपुर। विकास दुबे केस: कानपुर एनाकाउंटर में कुख्यात विकास दुबे की मदद करने के आरोप में जेल गए जयकांत बाजपेई उर्फ जय के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए वह सम्पत्तियों के स्रोत की तलाश में जुटी है।
जयकांत बाजपेई को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अब तक की पूछताछ में सम्पत्ति और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच करते हुए जो भी कागजात पाए हैं, उनकी एक कॉपी ईडी और एक आयकर विभाग को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें -कोरोना से ऐसे करें बचाव हृदय रोगी
ईडी की एक टीम जल्द ही जय के घर समेत उसके कार्यस्थल पर कागजात आदि की जांच करेगी। इसके साथ ही आयकर विभाग यह जांच करेगा कि सम्पत्तियों को लेकर जय पर जो टैक्स बनता है, वह उसने चुकाया है कि नहीं। इस बीच, पुलिस भी जांच कर जय की सम्पत्तियों के स्रोत पता कर रही है।
डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस जय की सम्पत्तियों का स्रोत देखेगी। अगर ये सम्पत्तियां उसने अपराध करके जमा की होंगी तो उनकी कुर्की कराते हुए जय के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
सच्ची और अच्छी खबरों में अपडेट रहने के लिए एलायंस टुडे से और संबंध बनाइए
Subscribe For Latest News Updates
फाॅलो करिए –