एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊं। विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष महातम पांडे, कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन व उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र स्तर पर सतर्कता जांच होना जरूरी है, ताकि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके।
नेताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त के सक्षम और अनुभवी कर्मचारियों और अधिकारियों की पावर कार्पोरेशन में संविदा की भर्ती से कम वेतन पर बेहतर कार्य व बेहतर उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी और पावर कार्पोरेशन की आर्थिक बचत भी होगी तथा भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। नेताओं ने कहा कि निगमों के गठन से पूर्व में नये भर्ती के अभियन्ताओं को पहले उत्पादन निगम तीन वर्ष के लिए पोस्टिंग की जाती थी उसके बाद ही मेन्टीनेन्स के कार्यो में स्थानांतरित किया जाता था पर अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब नयी भर्ती के अभियन्ताओ को सीधे उपकेन्द्रो पर पोस्टिंग कर दी जाती है। इस पर भी कार्पोरेशन को गम्भीरता से विचार करना चाहिए।