एलायंस टुडे ब्यूरो
पोर्ट एलिजाबेथ। भारतीय टीम रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची। टीम इंडिया जब होटल पहुंची, तो उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। द. अफ्रीकी म्यूजिक के साथ जब टीम इंडिया होटल में घुस रही थी, तो बाकी क्रिकेटर लाइक थम्ब दिखाकर चले गये लेकिन हार्दिक पांड्या ने डांस कर दिया। और इसी बात पर लोगों ने उनका मजाक उड़ा लिया। पांड्या इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इतना ही नहीं तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के बाद से ही पांड्या संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही वो लगातार फेल हो रहे हैं। पांड्या के इस डांस को लेकर फैन्स कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उनको जमकर लताड़ा। और उनको गवांर तक की बोल दिया। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री से लेकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या समेत लगभग पूरी टीम नजर आई, हालांकि इस दौरान महेंद्र सिंह धौनी नजर नहीं आए।
देखें वीडियो –