Uttar Pradesh: 7 अध्यक्ष और 116 सदस्यों की जीत से सियासी समीकरण में बदलाव 

Uttar Pradesh

एलायंस टुडे ब्यूरो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव-2023 में भदोही जनपद में दो पालिका और पांच नगर पंचायत के सातों नवनिर्वाचित अध्यक्ष व 116 सदस्यों में कुछ पुराने और बहुत से नए चेहरों ने चुनाव जीत जनपद में सियासत की फिजा ही बदल दी है. यहां भाजपा को छोड़ अन्य राजनीतिक पार्टियां अपनी जमानत जब्त होने से नही बचा सकी है.

जनपद में कुल 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें जनपद के भदोही सदर पालिका से सीट से बसपा की नर्गिश तो गोपीगंज पालिका से निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता जीते वहीं नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया, नई बाजार से भाजपा प्रत्याशी निर्मला सोनकर जीती हैं तो खमरिया नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी महमूद आलम और ज्ञानपुर से निर्दल प्रत्याशी धनश्याम दास गुप्ता, घोसिया से निर्दल प्रत्याशी बेबी बानो विजई हुई.नगर पालिका परिषद भदोही के BSP के टिकट से कालीन कारोबारी नर्गिश अतहर अंसारी ने अपने समकक्ष बीजेपी की उर्वशी जायसवाल पत्नी निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जायसवाल को मिले 20046 को वोटों को पार करते हुए 2983 मतों से मात देकर यहां अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार हाथी विराजमान होंगे. वहीं कुल पड़े 64897 मतों में सपा के टिकट पर लड़ रही कांति देवी पत्नी पन्नालाल यादव को 10576 वोट मिले तो AIMIM को 2527 वोट और कांग्रेस पार्टी से तरन्नुम आरा पत्नी हसनैन अंसारी को 1838 वोट प्राप्त हुए. तो वहीं 2396 मत खराब हो गए.बात करें आम आदमी पार्टी (आप) की तो इन्हे भी 1141 लोगों ने अपना मत दिया तो वहीं नोटा पर 181 मुहर लगे है. इसमें कुल 16 प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त पार्टियों सहित 9 निर्दल प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें भाजपा को छोड़ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आप सहित सभी पार्टियों के जमानत जब्त हो गई है. भदोही पालिका में कुल 118816 मतदाता में 64879 मतदाताओं ने वोट डाला जिसमें हिंदुओं की अपेक्षा मुस्लिम वोटरों ने बढ़ चढ़कर अपने अपने मतदान कर 54.62 प्रतिशत आंकड़े पर पहुंचाया है.

वहीं बात करें ज्ञानपुर विधानसभा के नगर पालिका परिषद गोपीगंज की तो यहां युवा निर्दल प्रत्याशी जितेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस के माबूद खान को 5029 मतों को पछाड़ 2268 वोटों से बढ़त बनाते हुए यहां की कुर्सी पर अपना नाम लिख दिया है. खाश बात यह की यहां प्रहलाद दास गुप्ता के घराने में अध्यक्ष की कुर्सी बीते पांच बार से लगातार निर्दल के रूप में काबिज़ रहा और 2023 के ठीक पहले PD गुप्ता ने बीजेपी को हराकर अपनी जीत दर्ज की तो बाद में बीजेपी ने इन्हें अपने पाले में कर पार्टी ज्वॉइन करा दी थी.वहीं इस बार बीजेपी के टिकट से PD गुप्ता के पुत्र ब्रिजेश गुप्ता को 4755 वोट ही मिले, जिसमें वह तीसरे पायदान पर रहे. यहां समाजवादी पार्टी अपनी जमानत जब्त होने से नही बचा सकी है. यहां 3 निर्दल सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़े जिसमें कुल 29212 मतदाताओं में 18286 मत पड़े और 625 मत खराब व् 30 नोटा पर मतदान हुआ यहां 62.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वहीं भदोही विधानसभा के नगर पंचायत नई बाजार से भाजपा प्रत्याशी निर्मला सोनकर ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रीना सोनकर पत्नी निवर्तमान अध्यक्ष विजय सोनकर को मिले 2123 वोट से 1299 मतों से बढ़त बनाकर जीत हासिल की है. यहां AIMIM को 452 मत पाकर चौथे तो पांचवें पर BSP को 452 और छटे स्थान पर आम आदमी पार्टी (आप) को 268 मत तो वहीं आठवें पायदान पर 36 वोट पाकर कांग्रेस पार्टी खून के आंसू रोई है. यहां इस सीट पर सपा ने अपनी इज्जत बचा ली लेकिन अन्य सभी राजनैतिक पार्टियों के जमानत ज़ब्त हो गए. वहीं नोटा को 13 और 319 वोट खराब हुए है. नगर पंचायत नई बाज़ार में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में रहे जिसमें कुल 12377 मतदाताओं में 8027 मत पड़ने से 64.85 प्रतिशत रहा.

नगर पंचायत सुरियावां में सपा से बीजेपी ने छीनी सीट

वहीं भदोही विधानसभा के नगर पंचायत सुरियावां में भी भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे बीड़ी कारोबारी विनय चौरसिया ने BSP प्रत्याशी को मिले 2839 मतों से 2451 से आगे बढ़ते हुए यहां की कुर्सी को सपा से छीन अपने पाले में कर लिया है. यहां सपा को 861 वोट से तीसरे तो वहीं पांचवें स्थान पर आम आदमी पार्टी (आप) को 247 तो वहीं 157 वोट पाकर कांग्रेस सातवें स्थान पर पहुंच सभी ने अपने अपने जमानत भी जब्त करा ली. नगर पंचायत सुरियावां में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में रहे जिसमें कुल 15693 वोटों में 10411 मत पड़े जिसमें 334 मत खराब तो 13 नोटा पर मतदान हुआ जो 66.4 प्रतिशत में रहा.ज्ञानपुर विधानसभा के नगर पंचायत ज्ञानपुर सीट की तो यहां निर्दल प्रत्याशी घनश्याम दास गुप्ता ने भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष हीरालाल मौर्य को 2719 वोट पर मात्र 191 मत से बढ़त बना जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार ने 57 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे तो आम आदमी पार्टी (आप) को 24 मत प्राप्त करते हुए 8 स्थान पर रहे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *