एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP board) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज घोषित होंगे। आपको बता दें कि सबसे पहले इंटरमीडिएट के नतीजे 12.30 घोषित होंगे और उसके बाद हाई स्कूल के नतीजे दोपहर 1.30 घोषित होंगे। इस साल 6 फरवरी से 12 मार्च तक हुईं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिये कुल 66 लाख 37 हजार 18 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था। परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके चलते इस बार रिकॉर्ड 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। अब करीब 55 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।
रिजल्ट देखने के लिए एलायंस टुडे के होम पेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट की (Category) पर क्लिक करें