-महंत देव्या गिरि करेंगी वाहन का लोकार्पण
-गाय के लिए रोटी देकर लोग कमा सकेंगे पुण्य
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। शरद पूर्णिमा के मौके पर पांच अक्टूबर को शाम छह बजे आदि गंगा गोमती की महाआरती के मौके पर गऊ ग्रास सेवा वाहन का शुभारम्भ होगा। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि इस वाहन का शुभारम्भ करेंगी।
इस वाहन को सदर कैंट स्थित गायत्री मिष्ठान भंडार के अशोक कुमार वैश्य व सुनील कुमार वैश्य, लोक परमार्थ सेवा समिति व श्री हरिहर लोक मंगल फाउंडेशन के सहयोग से तैयार कराया गया है। यह सेवा वाहन डालीगंज के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी और गाय के लिए घर-घर से एक रोटी, चूनी चोकर, फल आदि लेगी। क्षेत्र के लोग गाय के लिए भोजन देकर पुण्य कमा सकेंगे। गायत्री मिष्ठान भंडार के अशोक कुमार वैश्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में काशी के गऊ कथा व्यास आचार्य प्रभाकर दत्त समेत काफी तादाद में भक्त मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह दूसरा गऊ ग्रास सेवा वाहन है, इससे पहले सदर क्षेत्र के लिए पहला ग्राऊ ग्रास वाहन शुरू किया गया था। इसका शुभारम्भ महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने अपने आवास से किया था। यह वाहन सदर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गाय के लिए रोटी व अन्य सामग्री एकत्रित कर रहा है। हिन्दुओं के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग गाय के लिए फल व रोटी देने के कार्य में लगे हैं।