
एलायंस टुडे ब्यूरो
आगरा। गांधी जयंती के मौके पर जिले में एंटी क्राइम एंटी करप्शन ब्यूरो की बैठक हुई, जिसमें लोगों को सदस्यता दिलाई गई। संगठन के आगरा प्रभारी नवीन ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर विशम्भर दयाल माहौर, नीरज कुमार, मनीष उत्प्रेती, लाला ओम प्रकाश, आरएस माहौर, आकाश यादव, विवेक परमार, गोविंद महेश्वरी, कौशल सक्सेना, आलोक जैन, उमेश सिंघल, प्रेम सिंह, शिव लाल माहौर आदि लोग मौजूद थे।