
एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। दलितों की भूमि पर दबंग अवैध कब्जा कर रहे हैं और शिकायत के बाद भी प्रशासन दलितों को न्याय नहीं दिला रहा है। मामला जिले के पिपरी भालियन पुरवा गांव का है।
थाना व तहसील करनैलगंज क्षेत्र में ग्राम पिपरी भालियान पुरवा निवासी राम प्रकाश पुत्र बच्चू लाल अनुसूचित जाति कोरी के पट्टे की भूमि गाटा संख्या 372, 373 व 374ध्1 है, जिसमें 372 व 374ध्1 पर सामंत दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। गाटा संख्या 372 पर फसल की बुवाई की जा रही है, साथ ही, गाटा संख्या 374ध्1 पर मकान का निर्माण करा लिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत तहसील व थाना के साथ ही जिला प्रशासन से की है, पर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित राम प्रकाश ने बताया कि जमीन की गाटा संख्या 372 की पैमाइश के लिए प्रशासन को आवेदन पत्र दिया गया, पर पैमाइश में हीलाहवाली की जा रही है। जिले के एक विधायक के दबाव में प्रशासन पैमाइश न कराकर अवैध कब्जा करने वाले की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण पिछले बीस सालों से चल रहा है। स्थानीय उप जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को जानबूझकर लटकाया जा रहा है।
देखें वीडियो-