
एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। दंबंगों ने एक गांव में घर की कुंडी बंद कर उसमें आग लगा दी। इस दौरान घर के अंदर महिला व उसकी बच्चियां टीवी पर कार्यक्रम देख रही थीं। शिकायत के बाद भी पुलिस मामले में उदासीन बनी हुई है।
घटना 30 अप्रैल की रात करीब एक बजे की है। आरोप है कि दलित महिला व उसकी पुत्रियां घर में टीवी देख रही थीं तभी रिंकू पांडे पुत्र शिव नाथ पांडे निवासी रायपुर ब्रह्मचारी तेरे मनोरमा थाना इटियाथोक ने बाहर से आकर रंजिश के कारण कुंडी लगाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर दलित के घर में आग लगा दी जिससे उसका घर जल गया। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक से की गई, इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।