भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच खेला गया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी आखिरी ओवर में 49 रन बनाकर आउट हुए थे। इस पारी के दौरान धौनी ने ट्वंटी20 इंटरनेशनल में कप्तान विराट कोहली के साथ एक अनलकी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।धौनी ट्वंटी20 इंटरनेशनल में 49 रनों पर आउट होने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विराट 49 रन पर एकबार आउट हो चुके हैं। 2016 में खेले गए एशिया कप में विराट पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन पर आउट हुए थे। हालांकि तब भारत ने मैच पांच विकेट से जीत लिया था। धौनी जब 49 रन पर आउट हुए तो भारत को मैच में 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली। भारत न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। विराट आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं। शनिवार को राजकोट में हुए ट्वंटी20 मैच में विराट ने वो कारनामा कर दिखाया, जो आजतक कोई भारतीय नहीं कर सका है। ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट ने ट्वंटी20 मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं, और वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में दूसरे मैच में अपनी 65 रनों की पारी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। विराट इस लिस्ट में पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। 29 साल के विराट के नाम अब 225 ट्वंटी20 मैचों से 7055 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में 10,571 रनों के साथ क्रिस गेल नंबर-1 हैं, उनके बाद न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम (8245), वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (7589), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (7572), ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज (7336), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (7270) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (7226) हैं।