एलायंस टुडे डेस्क
सोशल मीडिया पर हाथी और उसके बच्चे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि यह बच्चा अपने जन्म के 20 मिनट के अंदर जमीन पर खड़े होकर डांस करने की कोशिश कर रहा है।
और जब उसकी मां यानी हथिनी आगे चलने लगती है तो वह डांस करते हुए अपनी मां के पीछ-पीछे चलने लगता है।
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हाथी का यह बच्चा ठीक से जमीन पर खड़ा नहीं हो पा रहा लेकिन वह फिर भी डांस करने की कोशिश कर रहा है।
https://twitter.com/susantananda3/status/1269842698346758144
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, यह हाथी का बच्चा 20 मिनट पहले ही जन्म लिया है, और देखिए किस तरह से डांस करते हुए अपनी जन्म का खुद से खुशी मना रहा है। अब इन पैरों से उसे कितना लंबा सफर तय करना होगा
आपको बता दें कि इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। शेयर के दो घंटे के अंदर इस वीडियो पर 9 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर 300 से अधिक रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
सच्ची और अच्छी खबरों में अपडेट रहने के लिए एलायंस टुडे से और संबंध बनाइए
फाॅलो करिए –