
एलायंस टुडे ब्यूरो
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आज यानी 28 मई का दिन आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की हर शिकायत को दूर करने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में ”कस्टमर मीट” करने जा रहा है.इसके तहत बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को आमंत्रित किया है. इस मीट में ग्राहक बैंक से अपने फीडबैक और अनुभव साझा कर सकते हैं. इसके अलावा अगर ग्राहकों को कोई शिकायत या सुझाव है तो उसे भी बता सकते हैं. यह ”कस्टमर मीट” मंगलवार यानी आज शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. एसबीआई ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.एसबीआई का यह कस्टमर मीट देश के अलग-अलग 17 बड़े शहरों में हो रहा है. बैंक 17 सर्किल्स में 500 से अधिक स्थानों पर यह मीट आयोजित कर रहा है. जिन शहरों में यह कार्यक्रम हो रहा है उनमें अहमदाबाद, पटना, अमरावती, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता शामिल हैं.दरअसल, इस पहल के जरिए बैंक की कोशिश है कि अधिक से अधिक ग्राहक इन सेवाओं का इस्तेमाल करें, ताकि उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव मिल सके और साथ ही SBI की शाखाओं पर भार कम हो. बता दें कि SBI के पास 42 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और देश में बैंक की 24000 से ज्यादा ब्रांच है.