Alliance Todayएलायंस टुडे ब्यूरो
आगरा। खेलो इंडिया खेलो के तहत रिंक रेस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 4 साल वर्ग में रिहान्स शर्मा ने गोल्ड मेडल, अधरित तलवार ने सिल्वर मेडल, प्रार्थ नरूला व कियान गांधी ने कांस्य मेडल जीता।
8 साल वर्ग में नमन सलूजा ने गोल्ड मैडल, प्रथम सिंघल ने सिल्वर मेडल,प्रखर गुलाटी ने कांस्य मैडल जीता। (एडजस्ट) में मयंक डेम्बला ने गोल्ड मैडल, लक्ष्य ने सिल्वर मैडल, सम्भव मैडल ने कांस्य मैडल जीता।
बालिका 6 वर्ग में सिमर तलवार ने गोल्ड मैडल, भव्या तलवार ने सिल्वर मैडल, आर सी कपूर ने कांस्य मैडल जीता।
अंडर 8 वर्ग में निताकसीं सिंह ने गोल्ड मैडल, अदिति अग्रवाल ने कांस्य मैडल जीता। हनाया महाजन ने गोल्ड मैडल(quad) में जीता।
पुरस्कार वितरण श्री मान कोहली द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स मेन/कोच , कमांडर अशोक कुमार द्वारा कराई गई।