
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। पेन्शनर्स व पारिवारिक पेन्शनर्स को देय प्रथम किस्त बकाये के भुगतान के लिए विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र का प्रतिनिधि मंडल मुख्य कोषाधिकारी कोषागार लखनऊ मनोज कुमार तिवारी से मिला और उन्हें शीघ्र भुगतान की मांग की।
मुख्य कोषाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सोमवार व मंगलवार को बकाये की धनराशि पेन्शनर्स व पारिवारिक पेन्शनर्स के खाते में भेज दी जायेगी। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश स्तर पर पेन्शनर्स कर्मचारियों के बकाये धनराशि का भुगतान दीपावली पर्व के पूर्व कराने की प्रदेश सरकार से अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष महातम पांडे, कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन, महामंत्री आरवाई शुक्ला व महेंद्र दुबे शामिल थे।