एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति कार्यालय लखनऊ में राशन कार्ड बनवाने व नामों में संशोधन कराने में राशन उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। लोगों को आपूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार उपभोक्ता अपना कार्य कराने के लिए छह-छह माह से चक्कर लगा रहे हैं पर न तो राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं और न तो गलत नामों में संशोधन हो रहे हैं। न ही नाम घटाये या बढ़ाये जा रहे हैं। बताया जाता है कि खा़़द्य निरीक्षक हर दिन नहीं बैठते हैं जिसके कारण तमाम दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के राशनकार्ड बने हैं उनके साथ तौल में घटतौली की जा रही हैं। गुलिश्तां सोशल सोसाइटी लखनऊ के महासचिव आफाक हुसैन ने कहा कि दरगाह रोड सआदतगंज क्षेत्र के राशन दुकानदार द्वारा घटतौली की जा रही है। गुलिश्तां सोशल सोसाइटी ने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति कार्यालय द्वारा राशन उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने तथा राशन दुकानदारों द्वारा राशन उपभोक्ताओं के साथ किये जा रही घटतौली की जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई करने के मांग की है।