एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन के साझा नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने शनिवार को लेसा भवन पर प्रदर्शन किया और मांगें पूरी न होने पर 72 घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को विद्युत मजदूर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरसी पाल, विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष महातम पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन, आरवाई शुक्ला, जलीलुर्रहमान, शत्रुघन मिश्रा, एसके सिंह, केके सिंह, विमल चन्द्र पांडेय आदि ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि प्रदेश के संविदा कर्मचारी वादाखिलाफी के विरोध में आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए लामबंद हो चुके हैं। ऊर्जा मंत्री के आदेश के तहत अगर संविदा कर्मियों के सीधे वेतन का भुगतान का आदेश जारी नहीं किया गया, तो संविदा कर्मियों को काम बंद करने से कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने संविदा कर्मचारियों का वेतन भुगतान बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने व लाइनमैन पद पद कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की। साथ ही, मृतक संविदा कर्मी के आश्रित को विभाग में नौकरी पर रखे जाने की मांग उठाई। नेताओं ने जूनियर इंजीनियरों का ग्रेड पे बढ़ाने आदि मांगें उठाईं। प्रदर्शन के बाद अक्षीक्षण अभियंता वितरण मंडल प्रथम के जरिये ऊर्जा मंत्री व प्रमुख सचिव ऊर्जा को ज्ञापन भेजा गया।
देखें वीडियो –
https://youtu.be/n5lo8VKpvlY