एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। रिटायर्ड बिजली कर्मियों के मामले में पावर काॅरपोरेशन प्रबंधन बढ़ी महंगाई राहत के भुगतान के आदेश नहीं कर रहा है। विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने आदेश की मांग करते हुए कहा कि काॅरपोरेशन प्रबंधन कर्मचारियों का उत्पीड़न का रहा है।
उन्होंने कहा कि उप्र शासन ने आदेश संख्या 13/2019 – 3-261 – 2019-3012000टी सी दिनांक 26मार्च-2019 द्वारा राज्य सरकार ने अपने पेंन्शनरों को1-1-2019 मंहगाई राहत की 3प्रतिशत की दर से एक अतिरिक्त किश्त स्वीकृति कर दी है जिसके अनुसार 01-01-2019 से 9 प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी है। विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन से मांग की कि पावर कार्पोरेशन द्वारा पावर कार्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उत्पादन निगम जल विद्युत निगम एवं ट्रान्सफर को तत्काल बढ़ी हुई दर पर मंहगाई राहत के भुगतान कराने के आदेश निर्गत कराने की मांग की