
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। बिजली के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिजली की मिल रही सुविधा को समाप्त कर उपभोक्ता श्रेणी एल एम वी 10 मे रखे जाने का विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष महातम पांडे व कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने पुरजोर विरोध किया है। नेताओं ने कहा कि यह बिजली की सुविधा कम्पनियों के समय से दी जाती रही है पर पावर कार्पोरेशन मिल रही इस सुविधा से अधिकारियों-कर्मचारियों को वंचित रखना चाह रही है जो बिजली कर्मचारियों के साथ अन्याय है।क विद्युत पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र बिजली कर्मचारियों की मिल रही बिजली सुविधा को समाप्त करने तथा मीटर लगाने का पुरजोर करती है और एसोसिएशन की बैठक में इसके विरोध में आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।