ODI के बाद अब T-20 में जीत के लिए इस खिलाड़ी ने किया कमबैक

नागपुर वनडे ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकबलों के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अक्टूबर से  टी-20 मैचों की शुरुआत हो रही है और इसमें तीन मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया चुन ली गई है। बीसीसीआई ने रविवार रात 11.30 बजे ट्वीट कर 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम के ऐलान में सबसे चौंकाने वाला नाम आशीष नेहरा का है। नेहरा ने 38 वर्ष की उम्र में कमबैक किया है। सीनियर क्रिकेटर आशीष नेहरा की आठ महीने बाद टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने पिछला टी-20 मैच इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। आशीष नेहरा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 26 मैच खेले हैं, जिनमें 34 विकेट लिए हैं।7 अक्टूबर को रांची में, 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। नेहरा के अलावा दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। इसके अलावा टीम में शिखर धवन को भी टीम में जगह मिली है। कार्तिक ने आखिरी मैच जून 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।  टी-20 सीरीज के लिए रहाणे के अलावा वनडे सीरीज में शामिल रहे उमेश यादव और मो. शमी को भी जगह नहीं दी गई है। विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *