
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। रोडवेज की महिला पिंक बसों की कंडक्टरों को जल्द रेस्ट रूम की सुविधा दी जाएगी। अभी लम्बी दूरी तय करने के बावजूद उन्हें बस में ही रुकना पड़ता है। महिला कंडक्टरों की शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने उनकी समस्या दूर करने का भरोसा दिया है। रिजनल मैनेजर पल्लव बोस का कहना है कि महिला कंडक्टरों की समस्या को देखते हुए जल्द ही वाराणसी, हरिद्वार व कौशाम्बी में बस अड्डों के आसपास किराए के कमरे लेकर उन्हें रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कम से कम पांच हजार रुपये प्रति महीने किराया दिया जाएगा।