
एलायंस टुडे ब्यूरो
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-4 निवासी आठवीं कक्षा का एक छात्र रविवार रात रहस्यमय हालत में घर से लापता हो गया। छात्र अपनी मां के नाम तीन पेज का पत्र छोड़ गया है, जिसमें भागलपुर (बिहार) स्थित कहलगांव निवासी नानी के पास जाने की बात लिखी है। हालांकि सोमवार शाम तक छात्र वहां नहीं पहुंचा था। पीड़ित परिवार डेढ़ महीने पहले ही हैदराबाद से वैशाली शिफ्ट हुआ था। मां की शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव निवासी पीड़ित महिला डेढ़ माह पहले हैदराबाद से अपने दो बेटों के साथ वैशाली सेक्टर-4 में रहने आई थीं। बड़ा बेटा इंदिरापुरम के एक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। छात्र के पिता कहलगांव स्थित एनटीपीसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए महिला यहां रहने आई हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात सभी खाना खाकर सो गए थे। रात करीब एक बजे देखा तो बड़ा बेटा घर पर नहीं था। उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया तो बिस्तर के पास तीन पेज का एक पत्र मिला। छात्र ने पत्र में 10-12 दिन के लिए नानी के गांव जाने का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि वह ट्रेन से वहां जाएगा और इसके लिए गूगल पर ट्रेन व रूट देख चुका है। अपने साथ एक हजार रुपये व कुछ कपड़े ले जाने की बात भी लिखी है। उसने कोई गंदी बात न सीखने का आश्वासन दिया है साथ ही बताया है कि उसके पास चाइल्ड हेल्पलाइन व सभी जरूरी रिश्तेदारों का नंबर है। उसका कहना है कि जब हम यहां शिफ्ट हुए थे तो नानी साथ थीं, लेकिन अब उनके जाने के बाद मन नहीं लग रहा है। पत्र में उसने मां से स्मार्ट वाच दिलाने की भी मांग की है।एसएचओ इंदिरापुरम संदीप कुमार ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज में छात्र नहीं दिखा है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।