
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। जहाँ एक तरफ कप्तान कलानिधि नैथानी अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने में प्रयासरत हैं, समय-समय पर अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हैं, लेकिन ये सब धरा का धरा सा नजर आ रहा है।जिसकी ताजी बानगी इस प्रकार है।
आज गाजीपुर थाना क्षेत्र का देखने को मिला है, जहां काली पल्सर पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने सेक्टर-11 में साईकिल से स्कूल जा रहे आदित्य मिश्रा (13) के अपहरण का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता ने बच्चे के अपहरण में विफल होने पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। देखने वाली बात यह है कि पुलिस अभी तक इस घटना से अनजान बनी हुई है। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पुलिस अभी मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।