एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ कहा है कि उन्होंने आंबेडकर और कांशीराम का अपमान किया है। सीएम योगी ने मायावती के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सीधे मुसलमानों को संबोधित करते हुए वोट की अपील की है। सीएम योगी ने मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मायावती के द्वारा इस प्रकार का संबोधन कांशीराम जी और आंबेडकर जी का इससे बड़ा दूसरा अपमान नहीं हो सकता है। अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट ही चाहिए तो स्वाभाविक रूप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है।
मुस्लिम समाज भावनाओं में न बहें
मायावती ने अपने भाषण में कहा, मैं खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आपको भावनाओं में बहकर, रिश्ते-नातेदारों की बातों में आकर वोट बांटना नहीं है, बल्कि एकतरफा वोट गठबंधन को ही देना है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से प्रचार अभियान के दौरान जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र आदि के नाम पर ऐसी भावनात्मक अपील करने से बचने को कहा है, जिससे समाज में भेदभाव और तनाव फैलता हो।