
एलायंस टुडे ब्यूरो
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम 5 बजे कैंपल स्थित एसएजी मैदान में किया जाएगा। पर्रिकर का पार्थिव शरीर सोमवार को सुबह 9.30 से 10.30 तक पणजी के भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को कला अकादमी लाया जाएगा, जहां 4 बजे तक आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर का कल शाम निधन हो गया। उनका एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था।