अर्जुन कपूर के साथ फिल्म देखने पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, साथ में थी बहन जाह्नवी कपूर

एलायंस टुडे ब्यूरो

alliancetoday
alliancetoday

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांडेट’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. यहां अर्जुन और मलाइका ने पहली बार एक दूसरे के साथ में पैपराजी को इस अंदाज में पोज दिए. इस दौरान फिल्म की स्क्रिनिंग में मलाइका के साथ साथ अर्जुन के परिवार के सदस्य भी शामिल थे.अर्जुन कपूर और मलाइका ने अभी तक अपने रिलेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल बात नहीं की है. ऐसे में सामने आई तस्वीरों और वीडियोज को देखने के सभी को इनके रिलेशन को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती हैं. ये दूसरी बार था जब मलाइका इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं थीं.इस दौरान मलाइका व्हाइट कलर का डीप नेक बैकलेस टैंक टॉप और ब्लू जेनिम पहने नजर आईं जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने दिखाई दे रहे थे.यहां जब फोटोग्राफर्स ने अर्जुन और मलाइका को साथ में तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा तो उन्होंने कपल पोज दिया. अर्जुन ने मलाइका की कमर पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे. उनकी तस्वीर पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए. जहां कुछ लोग तस्वीर पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं नेगेटिव कमेंट करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है.आपको बता दें कि दोनों को लेकर पिछले समय से खबरें हैं कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को महज अफवाह बताया हालांकि कुछ समय पहले अर्जुन ने इस बात का खुलासा किया कि मलाइका उनके लिए खास हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *