लोकसभा चुनाव:

alliancetoday
alliancetoday

एलायंस टुडे ब्यूरो

ज्याज्या.दातर एक्जिट पोल की तरह सट्टा बाजार में  भी 2019 वे एक्जिट पोललोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत बताई जा रही है, लेकिन  की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं।  सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कई शहरों के सट्टा बाजार बीजेपी को 238 से 245 सीटें दे रहे हैं।

राजस्थान में सट्टेबाज भाजपा को 242-245 सीटें दे रहे हैं, जबकि दिल्ली के सट्टा बाजार में यह संख्या 238-241 है। करीब-करीब यही आंकड़ा मुंबई का भी है। वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थी, जबकि अन्य सहयोगी दलों के साथ एनडीए की कुल 336 सीटें थीं।

ज्यादातर एक्जिट पोल में बीजेपी को अकेले बहुमत के करीब दिखाया गया है, वहीं सट्टा बाजार में यह आंकड़ा कुछ कम है। लेकिन एनडीए को वे पूर्ण बहुमत दे रहे हैं। आईएएनएस-सीवोटर के एक्जिट पोल में बीजेपी को 236 सीटें मिलने का अनुमान है। यह सट्टा बाजार के आकंलन के करीब है।

सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस 75-82 सीटें जीत सकती है। कई एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राजग को 312, संप्रग को 110 और अन्य को 98 सीटें मिल

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *