
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। प्रांतीय होम्योपैथिक तृतीय श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी चुने गए। वैभव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष भी हैं। संघ का चुनाव गोमती नगर हैनीमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में रविवार को हुआ। संरक्षक डॉ. बीएन वर्मा की अध्यक्षता में चुनाव हुआ। इसमें नौ राजकीय होम्योपैथिक कालेजों के तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों ने मतदान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मो. आरिफ खान बनें।