
एलायंस टुडे ब्यूरो
आगरा। आलोक नगर शाहगंज स्थित शैमरॉक किंडर टाउन पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर आए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन फौजदार ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत सी मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संचालन में मोनिका श्रीवास्तव, ऋचा वेशले और तनु शर्मा का विशेष योगदान रहा।