एलायंस टुडे ब्यूरो

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीन कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाली है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.
इस वीडियो क्लिप में कैटरीना कैफ, मजेदार अंदाज में सलमान खान को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. फिल्म ‘भारत’ का ये वीडियो क्लिप शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अली अब्बास जफर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, द प्रपोजल.
इस वायरल वीडियो क्लिप में कैटरीना कैफ, सलमान खान से कहती नजर आ रहीं हैं कि मेरी शादी की उम्र हो गई है और मुझे तुम अच्छे लगते हो…तो बोलो शादी कब करनी है. कैटरीना के इस बेबाक प्रपोजल पर सलमान सिर्फ मैडम सर मैडम सर कहते रहते हैं.