एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद पर्यवेक्षक यहां आए और सभी विधायकों के साथ बैठक की। सबने मिलकर ये फैसला लिया है कि अंतिम निर्णय कांग्रेस आला कमान द्वारा लिया जाएगा। जो भी जिम्मेदारी नेतृत्व देगा हम उसका पालन करेंगे।
मुख्यमंत्री चुनने पर घमासान
कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री चुनने को लेकर घमासान मचा है। पार्टी ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के नाम पर अंतिम व आधिकारिक मुहर लगा दी है। लेकिन छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर फैसला आना अभी बाकी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को दी जा सकती है। हालांकि, राजस्थान में कुर्सी के लिए सचिन पायलट भी पूरा जोर लगा रहे हैं।