एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। रणवीर सिंह की पॉपुलैरिटी पद्मावत के हिट होते ही पहले से ज्यादा बढ़ गई है। तभी तो इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए उन्हें करोड़ों का ऑफर मिला है। जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां खबरों की माने तो आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए उन्हें करीब 5 करोड़ का ऑफर मिला है।
15 मिनट का होगा परफॉर्मेंस
शॉकिंग बात तो ये है कि रणवीर की ये परफॉर्मेंस महज 15 मिनट की होगी। इतने कम समय के डांस के लिए इतनी बड़ी रकम मिलना बहुत बड़ी बात है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इसका क्रेडिट रणवीर के खिलजी किरदार को भी जाता है, जिसने उन्हें पहले से ज्यादा पॉपुलर कर दिया है। आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई में 7 अप्रैल 2018 को होगी। बता दें कि रणवीर इन दिनों अपनी अगली फिल्म श्गली बॉयश् की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आलिया भट्ट हैं और इसका डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। इसके अलावा हाल में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंबा में भी रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। सफलओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमर का तड़का भी नजर आएगा। इसे यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और वरूण धवन परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं जैकलीन फर्नांडीस भी ओपनिंग सेरेमनी में अपनी अदाएं दिखाएंगी। पिछले साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में काफी पैसा खर्च हुआ था। जिसे लेकर खूब हो-हल्ला मचा था। सूत्रों की मानें तो इस बार सीओए ने ओपनिंग सेरेमनी में होने वाले खर्चे को कम कर दिया है। पहले जहां उद्धाटन समारोह के लिए तीस करोड़ का बजट तय किया गया था। वहीं सीओए ने इसे घटाकर बीस करोड़ कर दिया है। वहीं सीओए ने ये सवाल उठाए हैं कि जब ये आयोजन क्रिकेट से जुड़ा है तो फिर मनोरंजन के नाम पर इतना पैसा क्यों खर्च करना।