भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट हराया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 118 रन बनाये। इसके बाद बारिश की वजह से मैच बाधित हो गया था, इसलिए डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य दिया।ऑस्ट्रेलिया के दिये लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित और धवन क्रीज पर आये। लेकिन रोहित 11 रन बनाकर कुल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आये। कोहली ने 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाये। वहीं शिखर धवन ने 12 गेदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाये और भारत को जीत दिलायी। टीम का पहला विकेट वॉर्नर के रूप में गिरा। वो 8 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनके मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए ओपनिंग करने आए आरोन फिंच भी 42 रन बनाकर कुलदीप की गेंद का शिकार हुए। फिंच के बाद हेनरिक्स 8 रन और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टिम पेन 17 रन और कुल्टर नाइल 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। टीम की 8वां विकेट डेनियल क्रिस्टियन के रूप में गिरा, वो 9 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। यजुवेन्द्र चहल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
प्लेइंग इलेवन:
भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, महे्न्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिका पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, ग्लैन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोइज़िज हेनरिक्स, डेनियल क्रिस्टन, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एन्ड्रु टाय, एजम जाम्पा, जोसन बेहरेनडोर्फ