INDvAUS: आज के मैच में दिख सकती है रनों की बारिश, जानें क्यों

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच आज गोवाहाटी के बारसापाड़ा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में आपको रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच पहले कहा कि असम क्रिकेट संघ (एसीए) के बारसापाड़ा में नए बने स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। वॉर्नर ने कहा, ‘विकेट शानदार लग रहा है। यहां पहला मैच खेला जाएगा और ये दोनों टीमों के लिए खास होगा। उम्मीद करते हैं कि हम यहां पहली जीत दर्ज कर पाएंगे।’ स्थानीय क्यूरेटर मुकुट कलिता ने भी कहा है कि ये पारंपरिक टी20 विकेट होगा जिसमें काफी रन बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश रनों से भरपूर विकेट बनाकर मैच  को यागदार बनाने की है। हमने देखा है कि घरेलू क्रिकेट में इस विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती है लेकिन उम्मीद करता हूं कि इस पर काफी रन बनेंगे।’

जब से ये स्टेडियम बना है तब से कलिता इसके साथ जुड़े रहे हैं और यहां पिछले तीन सीजन से घरेलू मैचों का आयोजन हो रहा है और आज इस स्टेडियम का अपने पहले इंटरनेशनल मैच का इंतजार खत्म होगा। कलिता ने कहा कि बारिश की भविष्यवाणी की गई है लेकिन वे इससे निपटने के लिए तैयार हैं और मिट्टी में रेत अधिक होने के कारण पानी की निकासी प्रणाली में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘बारिश होने पर हम विकेट को कवर कर देते हैं, ये पयार्प्त है क्योंकि अधिक रेत होने के कारण पानी की निकासी काफी कम समय में हो जाती है।’

Barsapara Stadium

मैच से एक दिन पहले दोपहर में भी बारिश हुई जिसके कारण भारत को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, केदार जाधव, आशीष नेहरा, मनीष पांडे और कुलदीप यादव जैसे कुछ खिलाड़ी ही इस सेशन के लिए पहुंचे थे। इनके हालांकि नेट पर पहुंचने से पहले ही बारिश आ गई जिसके कारण उन्हें प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी। बारिश के रुकने पर धौनी और कोहली सहित कुछ खिलाड़ियों को फुटबाल खेलते हुए देखा गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *