
एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। तेल, गैस, टेलीकॉम और रिटेल कारोबार समेत कई दूसरे क्षेत्रों में कार्यरत देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) को कुल राजस्व के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
आईओसी ने 31 मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में आठ अरब 79 करोड़ डॉलर (61 खरब 70 अरब रुपये) का राजस्व कमाया. रिलायंस ने इस मामले में आईओसी को पछाड़ते हुए पिछले साल वित्त वर्ष में 62 खरब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
रिलायंस की कुल आय में उसके रिटेल, टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं से मिला राजस्व शामिल किया गया है. रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को 8,56,069.63 करोड़ रुपये रहा था जबकि आईओसी का मार्केट कैप 1,48,347.90 करोड़ रुपये रहा.