कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जगह धारा 144 लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जगह धारा 144 लागू

एलायंस टुडे ब्यूरो

मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस आदेश में सिर्फ धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है। धारा 144 का आदेश जारी करने के साथ ही पुलिस कमिश्नर प्रणय अशोक ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंपुलिस कमिश्नर प्रणय अशोक ने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू की जा रही है। ऐसे में लोगों के एक स्थान पर भीड़ लगाने पर पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में कुछ नियमों का पालन करते हुए छूट दी गई है।

यह भी पढे़ं – चरवाहे को हुआ कोरोना तो 47 बकरियों को कर दिया क्वारंटीन, जरूर पढ़ें

मुंबई में 77000 के पार हुए कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में मंगलवार को ब्वअपक-19 के 4878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,761 हो गई। इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7855 हो गया।

मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 77,658 तक पहुंच गई है, जबकि यहां अब तक कुल 4556 लोगों की मौत हो चुकी है।

धारावी में कोरोना के 6 नए मामले

मुंबई के धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित छह नए रोगियों का पता चला है, जिससे इलाके में संक्रमण के कुल मामले 2,268 हो गए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले दस दिनों में सबसे जनसंख्या वाले इस क्षेत्र में तीसरी बार कोरोना वायरस के 10 से कम नए मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में अब कोविड-19 के 586 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,586 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। धारावी में 23 जून को पांच नए मामले सामने आए थे, जबकि 26 जून को आठ मामले सामने आए थे।

इस महीने राहत का दावा

कोरोना वायरस का कहर झेल रही मुंबई के लिए जुलाई का महीना राहत ला सकता है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने दावा किया है कि जुलाई मध्य तक मुंबई में कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण की तैयारी है।

कमिश्नर ने अपने दावे के समर्थन में कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 37 दिन तक पहुंच गया है। कई इलाकों में डबलिंग रेट 79 दिन तक पहुंच गया है।

सच्ची और अच्छी खबरों में अपडेट रहने के लिए एलायंस टुडे से और संबंध बनाइए

फाॅलो करिए –

YouTube

Facebook

Instagram

Twitter

Helo App

TikTok

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *