
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की लेसा भवन में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जून के अंतिम माह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मेलन करने का फैसला लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष महातम पांडे व कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 2006 से हुई वेतन विसंगति को दूर न करने तथा सातवें वेतनमान के बकाया धनराशि का समस्त भुगतान न करने अथवा कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान न करने और सेवानिवृत कर्मचारियों के बिजली बिल की कटौती करने के आदेश जारी न करने आदि मांगों का समाधान न करने को लेकर सम्मेलन होगा। इन मांगों पर जोरदार चर्चा की जाएगी तथा प्रदेश सरकार व पावर कार्पोरेशन प्रशासन से मांगो पर शीघ्र आदेश करने की मांग की जायेगी। नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की वषो से मांगें लम्बित हैं, जिस पर आज तक सरकार व पावर कार्पोरेशन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे महामंत्री व आरवाई शुक्ला ने बताया है कि वर्षों से एक ही स्थान पर वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मंडल खंड स्तर पर पावर कार्पोरेशन में कार्यरत हैं, जिनका स्थानांतरण सूची में भेदभाव के तहत नाम नहीं भेजा जाता है, जो स्थान्तरण नीति का उल्लंघन है। उन्होंने स्थानांतरण नीति का कड़ाई से पालन कराने की मांग की।