ICICI होम लोन पर लाया कैशबैक का ऑफर

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को आ‌वास ऋण (होम लोन) पर एक फीसदी कैशबैक देने की पेशकश की है। इसके तहत हर महीने की मासिक किश्त (ईएमआई) पर कैशबैक मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक की इस पेशकश के बाद देश के अन्य बड़े निजी और सरकारी बैंकों में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए होड़ मच सकती है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) अनूप बागची ने कहा कि उपभोक्ता यदि 30 साल के लिए होम लोन लेता है तो इस पेशकश के तहत मूलधन पर 10 फीसदी तक बचत होगी। बैंक के मुताबिक इसके तहत हर माह की ईएमआई पर कैशबैक मिलेगा। लेकिन इसका फायदा 36 ईएमआई चुकाने के बाद ही दिया जाएगा। इसके तहत कैशबैक का लाभ न्यूनतम 15 और अधिकतम 30 साल के कर्ज पर मिलेगा। हालांकि, इसके तहत कर्ज की राशि की कोई सीमा नहीं है। साथ ही रहने के लिए या व्यावसायिक उपयोग के लिए दिए जाने वाले होम लोन दोनो पर इस पेशकश का लाभ मिलेगा। बागची ने कहा कि रीयल एस्टेट नियामक (रेरा) के गठन के बाद प्रॉपर्टी खरीदना अब ज्यादा पारदर्शी हो गया है। साथ ही ब्याज दरें काफी कम होने और त्योहारी मौसम की वजह से घरों की मांग में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में बैंक ने इस कैशबैक के जरिये उपभोक्ताओं को और आकर्षित करने का फैसला किया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *