एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। इंग्लैंड की जमीन पर 30 मई से होने जा रहे 12वें आईसीसी वनडे वर्ल्डकप टूर्नामेंट (ICC World Cup 2019) में हिस्सा ले रही 10 टीमों में 81 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस मेगा टूर्नामेंट में पदार्पण करने का अपना सपना पूरा करेंगे। विश्वकप में 10 टीमों के कुल 150 खिलाड़ी उतरेंगे, जिसमें 81 खिलाड़ियों का यह पहला विश्वकप होगा। इनमें एक वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से लेकर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस विश्वकप में पहली बार उतरेंगे।
इन 81 खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने 10 से कम वनडे खेले हैं लेकिन विश्वकप में उतरने जा रहे हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल मैदान पर होगा। इस महा संग्राम का आखिरी मुकाबला ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा।
विश्वकप में पदार्पण करने जा रहे खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
ऑस्ट्रेलिया: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान से होना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 खिलाड़ियों में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, झाए रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जाम्पा और नाथन लॉयन शामिल हैं।
भारत: विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत में सात खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलेंगे। हालांकि दिनेश कार्तिक 2007 विश्वकप टीम का हिस्सा थे लेकिन तब उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। विश्वकप के नवोदित भारतीय खिलाड़ियों में विजय शंकर, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।\
CWC 2019: इस वजह से कुछ मैचों के लिए टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव
इंग्लैंड: खिताब के प्रबल दावेदार और विश्व की नंबर एक वनडे टीम मेजबान इंग्लैंड में आठ खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे। इन आठ खिलाड़ियों में जेसन रॉय, जो डेन्ली, टॉम कुरेन, डेविड विली, जॉनी बेयरस्टो, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड शामिल हैं। इंग्लैंड का पहला मुकाबला 30 मई को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
वेस्टइंडीज: दो बार की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ की टीम अपना पहला मुकाबला 31 मई को पाकिस्तान से खेलेगी। कैरेबियाई टीम में नौ खिलाड़ी विश्वकप में पदार्पण करेंगे। इनमें एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, एश्ले नर्स, फाबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस और शैनन गैबरिएल शामिल हैं।
न्यूजीलैंड: पिछले विश्वकप की उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका से 1 जून को होना है। कीवी टीम में आठ खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, लॉकी फग्यूर्सन और ईश सोढी विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे।
पाकिस्तान: पाकिस्तान का अभियान 31 मई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच से शुरू होगा। पाकिस्तानी टीम में 10 खिलाड़ी अपना पदार्पण करेंगे जिनमें फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आबिद अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली और मोहम्मद हसनेन शामिल हैं। टीम के एक सदस्य जुनैद खान 2०15 विश्वकप टीम में शामिल थे लेकिन चोटिल होने के कारण विश्वकप शुरू होने से पहले ही टूनार्मेंट से बाहर हो गये थे।
दक्षिण अफ्रीका: चोकर्स का ठप्पा अपने नाम रखने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम में सात खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलेंगे। इनमें एडन मारक्रम, रैसी वान डेर डुसेन, एंदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, क्रिस मौरिस और तबरेज शम्सी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम में पहले एनरिच नोतर्जे को जगह मिली थी लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मौरिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। नोतर्जे का यह पहला विश्वकप होता लेकिन उनके बाहर होने के बाद टीम में लाये गये मौरिस का भी यह पहला विश्वकप होगा।
श्रीलंका: परिवर्तन के दौर से गुज़र रही पूर्व चैंपियन टीम श्रीलंका में सात खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे। श्रीलंकाई टीम में अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, इसुरू उदाना, मिलिंडा सिरिवर्धने, कुशल मेंडिस, जेफरी वेंडरसे और नुवान प्रदीप अपना पदार्पण करेंगे। श्रीलंका का पहला मुकाबला 1 जून को न्यूजीलैंड से होगा।
बांग्लादेश: उलटफेर करने में माहिर जानी जा रही बंगलादेश की टीम में सात खिलाड़ी मोहम्मद सैफद्दीन, मुसादक हुसैन, मेहदी हसन, लिट्टन दास, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान और अबु जाएद इस विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे।
अफगानिस्तान: विश्वकप में छुपा रूस्तम मानी जा रही अफगानिस्तान की टीम गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 1 जून को अपना पहला मैच खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम में 7 खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, हज़रतुल्लाह जजई और नूर अली जादरान पहली बार विश्वकप खेलेंगे।