ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप में अब कुछ दिन ही बचे हैं। टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। फैन्स को उम्मीद है कि धौनी के लिए टीम इंडिया इस बार विश्व कप खिताब जीतेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने धौनी की जमकर तारीफ की है।
सभी की नजरें खिताब की प्रबल दावेदार भारत और उसके अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी पर लगी हुई हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विश्व कप में कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए धौनी शानदार प्रदर्शन करेंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैक्कलम ने कहा, ‘वो (धौनी) भारतीय टीम के लिए अनमोल हैं। उनके पास खेल के लिए एक सोच के साथ-साथ उनके दिमाग में एक खाका भी है। वो जब क्रीज पर आते हैं और मैच को पूरी तरह पढ़ लेते हैं तो फिर वो विपक्षी टीम को हमेशा दबाव में रखते हैं। उनकी फिटनेस बहुत अच्छी रही है और हाल के दिनों में उन्होंने गेंद को अच्छे से सीमा रेखा के पार भेजा है।’
ICC World Cup 2019: टीम इंडिया से बदला लेना चाहते हैं एनगिडी, जानिए क्यों
VIRAL VIDEO: धौनी ने बताया अपना पोस्ट रिटायरमेंट प्लान, क्या जल्द लेंगे संन्यास!
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने धौनी की हालिया फॉर्म को लेकर कहा, ‘उनकी शांति, उन्हें इस बात को परखने की क्षमता देती है कि उनके सामने क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस स्थिति में है।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल आईपीएल में सबसे अच्छी बात, धौनी की बल्लेबाजी का पुनर्जन्म देखने को मिला। उन्होंने गेंदबाजों पर कई आक्रमण किए।’