जेट को खरीद सकती है हिंदुजा ग्रुप

alliancetoday
alliancetoday

एलायंस टुडे ब्यूरो

मुंबई। वित्तीय संकट के कारण विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए हिंदुजा ग्रुप इस सप्ताह बोली की शुरुआत करेगा। हिंदुजा ग्रुप ने इसके लिए एयरलाइंस के मुख्य साझेदार व संस्थापक नरेश गोयल तथा रणनीतिक निवेशक एतिहाद एयरवेज से सहमति ले ली है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि हिंदुजा ग्रुप ने ड्यू डेलिजेंस के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के नेतृत्व वाले इन्वेस्टर्स बैंकर्स से बातचीत कर ली है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। नरेश गोयल तथा हिंदुजा ग्रुप से जुडे़ सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच बीते दो दशक से सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुजा को उम्मीद है कि बैंक एयरलाइंस कंपनी पर बकाया रकम में उल्लेखनीय कटौती करेगा। कंपनी पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *