
-महिला संगठन की शिकायत पर जांच शुरू
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में अविवाहित महिला के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर लेने की खबर के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में महिला उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। उत्पीड़न की शिकार महिला खुद महिला संगठन की पदाधिकारी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद यादव को पुलिस ने अपने कार्यालय में तलब कर पूछताछ की है।
महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ की महामंत्री शिवानी कुकरेती ने हाल ही में राज्य महिला आयोग को पत्र भेजकर खुद के उत्पीड़न की शिकायत की थी। आरोप है कि शिवानी 19 फरवरी को आफिस के कार्य को लेकर मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कक्ष में गई तो मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया। उन्होंने इसकी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक व अन्य आला अधिकारियों से की तो उन्होंने उसका स्थानांतरण करने व सेवा से बाहर करने की धमकी दी। शिवानी का कहना है कि इसी तरह पहले भी कई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार होता रहा है, पर अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला की शिकायत पर महिला आयोग ने पुलिस से जवाब मांगा, तो पुलिस ने देवानंद यादव को तलब कर पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि इसी तरह, उत्तर रेलवे के मंडल कार्यालय में महिला कर्मचारी सोनी कुमार के उत्पीड़न होने व उसके आत्महत्या कर लिये जाने का मामला हाल ही आया था, इस मामले की जांच चल रही है।