
अनुपम चन्द्र
लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 19 अप्रैल 2019 को 21 हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जी को 21 चोले, प्रसाद, इत्र व नारियल आदि श्रद्धाभक्ति भाव से अर्पण किये जायेंगे।
इन मंदिरों में अर्पण किये जाएंगे चोले
समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया कि समिति के सदस्य श्रद्धालु भक्तों के साथ अलीगंज हनुमान मंदिर, उतरावां हनुमान मंदिर, सदर हनुमान मंदिर, उदयगंज हनुमान मंदिर, तेलीबाग हनुमान मंदिर, छोटी लाल कुर्ती बाड़ा हनुमान आदि मंदिरों में चोले अर्पण करेंगे।
चैत्र के महीने का विशेष महत्व
उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म में चैत्र के महीने का विशेष महत्व है, क्योंकि इस माह में आदि शकति मां जगदम्बा की नवरात्रि के साथ-साथ चैत्र की नवमी को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव के अलावा चैत्र की पूर्णिमा को भगवान श्री राम के अन्नय भक्त व 11वें रूद्र अवतार श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बनाया जाता है।