खुशखबरी: अब घर बैठे बनाओ रेल का टिकट

alliancetoday
alliancetoday

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। रेलवे ने लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर मोबाइल ऐप से टिकट बनाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन के 20 मीटर दायरे में होने के बाद ही मिलेगी। ऐप से ऑनलाइन पेपरलेस टिकट बुकिंग करने पर यात्री को उसके जारी होने के समय से एक घंटे के अंदर सफर करना होगा। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यात्री इस ऐप से उसी दिन की यात्रा का टिकट बना सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने के बाद बहुत से रेल यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस बीच उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने मंगलवार लखनऊ से प्रयाग के बीच विंडो ट्रेलिंग की। उन्होंने अफसरों के साथ रास्ते के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंडल के अधिकारियों के साथ इस रेलखंड की डबलिंग के कार्य की भी समीक्षा की। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने मंगलवार को चारबाग स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने लखनऊ के बाद रायबरेली, प्रयाग और प्रयाग घाट स्टेशन पर यात्री विश्रामालय, खानपान स्टॉल, टिकट काउंटर व पेयजल सुविधाओं को चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए। कई यात्रियों ने डीआरएम से यात्री सुविधाओं को बेहतर करने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने यात्रियों को जल्द ही शिकायतें दूर कराने का आश्वासन दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *