लखनऊ सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक ने पकड़ी 11000 लीटर अवैध एल्कोहल

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। आबकारी निरीक्षक संतोष उपाध्याय ने एक की सूचना के आधार पर बीती रात लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के रिंग रोड स्थित टेढ़ी पुलिया चैराहे पर अपनी टीम और थाना गुदंबा पुलिस के साथ एक ट्रक मे ले जा रहे 55 ड्रम कुल 11000 लीटर अवैध स्प्रिट (एल्कोहल) पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार करते हुये आबकारी अधिनियम की धारा 60/63,72 तथा 419/420 आईपीसी की धाराओं मे चालन करते हुये गुडम्बा थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम मे प्रवीण पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 6, सन्तोष उपाध्याय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, गुडम्बा थाने के पुलिस उप निरीक्षक नदींम अहमद सिद्दिकी तथा आबकारी सिपाही मनीष यादव,रामराज सिंह, राजू कनौजिया और रामेश्वर मौजुद रहें। बता दें की पकड़ी गयी स्प्रिट से बनी शराब की बाजार मे कीमत लगभग 54 लाख रूपये से ज्यादा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *