
एलायंस टुडे ब्यूरो
मुंबई। कॉमेडी के मामले में सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ शो में इन दिनों सभी किरदार दर्शकों का खुब मनोरंजन कर रहे हैं। शो में कपिल शर्मा, चंदू प्रभाकर और कृष्ण अभिषेक लोगों को अपने अलग-अलग किरदारों से खूब हंसा रहे हैं। हाल ही में दो नए और बेहतरीन कैरक्टर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ में आये हैं। वैसे तो इन दोनों के नाम सुरभि और समृद्धि हैं पर शो में दोनों का नाम चिंकी और मिंकी है। खबरों के मुताबिक कपिल भी दोनों को पहली बार देखकर चैंक गयें। सुरभि और समृद्धि को पिछले वीकेंड शनिवार और रविवार के एपिसोड में चिंकी और मिंकी के रोल में देखा गया था। दोनों ही एक पॉप्युलर स्टार हैं और सोशल मीडिया पर काफी छायी हुई हैं। सुरभि और समृद्धि जुड़वा बहनें हैं। द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से पहले दोनों बहनों ने कई ऐड्स में भी काम किया है और कई यूटूबर्स के साथ जैसे, अवनीश सिंह के साथ फनी वीडियोस बनाई है और काफी कम समय में ही दोनों सोशल मीडिया पर छा गयीं। बता दें की, इंस्टाग्राम पर सुरभि और समृद्धि के 1 लाख फॉलोअर्स होने वाले हैं।