अफगानिस्तान में मुठभेड़, 99 आतंकी ढेर, 12 जवान शहीद

मुठभेड़

एजेंसी

काबुल। अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत में सैनिकों और तालिबान लड़ाकुओं के बीच हुई भयंकर मुठभेड़ में 99 आतंकी मारे गए, जबकि 12 सैनिक शहीद हुए हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार को इस मुठभेड़ की जानकारी दी गई। 4 अप्रैल को तालिबान द्वारा जिले के कई सुरक्षा चेकपोस्ट को नष्ट किए जाने के बाद, शनिवार के दिन आतंकियों को जिला से बाहर खदेड़ने के लिए सरकारी सेना ने बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की। मंत्रालय के अनुसार, आतंकियों ने स्थानीय लोगों के घरों को अपना मुख्यालय बनाया था। ऐसे में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा। उनके अनुसार, लड़ाई अभी जारी है। बदघिस का बाला-मुर्गहब जिला तुर्केमेनिस्तान की सीमा से लगे होने की वजह से कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। ये देश की पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी प्रांतों को आपस में जोड़ता है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, श्बड़े दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि इन अभियानों के दौरान अफगान नैशनल आर्मी के 8 और 4 पुलिसकर्मी बहादुरी से लड़े और शहीद हो गए।’ मंत्रालय ने बताया कि अभियान में अन्य 10 सैनिक और 24 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अभियान के दैरान 99 तालिबान आतंकवादी मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि जिले में आतंकवादियों को सफाया करने के अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने रेडक्रॉस के कर्मियों को उन तालिबान लड़ाकों के शव हटाने में मदद की जो रणभूमि में थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *