
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। अपने यूपी स्टाइल से लोगों का मन जीतने वाले अवनीश सिंह ( Awanish Singh ) आज दुनिया भर में पाॅपुलर हो चुके हैं। गाजीपुर से जन्में अवनीश सिंह ने अपनी यूपी वाली बोली से देसी और फनी वीडियो बनाने का सिलसिला 2016 में शुरू किया, और आज वे इंटरनेट के हर प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं। देसी कलाकार अवनीश सिंह को बचपन से ही हंसाने का शौक था। वैसे तो आजकल इन्हें कौन नहीं जानता, लेकिन अगर आप इस देसी सिलेब्रिटी को नहीं जानते तो इनकी यूट्यूब वीडियो को जरूर देखें।