एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। गांव के दबंग लोगों ने दलित महिलाओं से मारपीट की और उनके कच्चे घर को ढहा दिया। महिलाएं न्याय के लिए भटक रही हैं।
कोतवाली नगर के अंतर्गत बेनी नगर खैरा निवासिनी दलित महिला उर्मिला देवी व फूलमती ने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि गांव के सरजू प्रसाद पांडे व संतराम पांडे उर्फ पहलवान, छोटे बाबू पांडे, पिंटू पांडे आदि ने उनके साथ मारपीट की और जमीन पर बना कच्चा घर उजाड़ दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिलाओं ने न्याय के लिए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।